भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और शिमला एसपी के बीच बढ़ा टकराव
हिमाचल भाजपा विधायक सुधीर शर्मा व शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी के बीच टकराव और बढ़ गया है। विधायक सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को पत्र लिख कर एसपी शिमला के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की मांग की है। गौरतलब है कि एसपी शिमला ने बीते दिनों पत्रकार वार्ता कर सुधीर शर्मा को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी में एसपी शिमला ने कहा था कि सुधीर शर्मा कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त में मुख्य साजिशकर्ता हैं और उनके खिलाफ मामले की जांच चल रही है। इसके बाद दोनों के मध्य टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। विधायक सुधीर शर्मा का कहना है कि जन प्रतिनिधियों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए ऐसा किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा है कि एसपी के पद पर रहते हुए संजीव गांधी ने उनके खिलाफ अपमानजनक, निराधार और धमकी भरा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तरफ से ऐसी टिप्पणी करना न केवल उनके पद के लिए अशोभनीय है, बल्कि विशेषाधिकार का सीधा उल्लंघन और विधानसभा की अवमानना भी है। ऐसे में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को स्वीकार करके सदन के नियमों एवं प्रक्रियाओं के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।
एसपी शिमला ने किया मानहानि का मुकद्दमा
एसपी शिमला संजीव गांधी ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर किया है। उन्होंने यह मुकद्दमा हाईकोर्ट की कार्यवाही के वीडिया क्लीप को कथित रुप से वायरल करने का आरोप लगाते हुए दायर किया है। उनका कहना है कि सार्वजनिक रुप से ऐसी ऑडियो या वीडियो क्लीप को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।