आपदा प्रबंधन के लिए ठोस कदम जरूरी : धूमल
हमीरपुर, 11 जुलाई (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान जिला मंडी और कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण उत्पन्न हुई भीषण आपदा पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी ने कई परिवारों को पूरी तरह उजाड़ दिया है और अनेक लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इस दर्दनाक समय में उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के आधार पर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। प्रो. धूमल ने कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रयासों को अधिक प्रभावी और टिकाऊ बनाने के लिए एक सुनियोजित रणनीति अपनाना आवश्यक है। उन्होंने सुझाव दिया कि राहत एवं बचाव कार्यों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जानी चाहिए।