मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्र सरकार की योजनाओं को समयसीमा में करें पूरा : कश्यपसांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

सोलन,15 मई (निस) शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को समयसीमा में पूर्ण कर इसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। कश्यप यहां जिला विकास समन्वय एवं...
सोलन में बृहस्पतिवार को दिशा की बैठक को संबोधित करते सांसद सुरेश कश्यप।
Advertisement

सोलन,15 मई (निस)

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को समयसीमा में पूर्ण कर इसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। कश्यप यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता से किया जाए ताकि धन का उचित उपयोग हो और लोगों को समय पर लाभ मिले।कश्यप ने कहा कि सोलन जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 225 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 194 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण व रखरखाव के कार्य को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।सांसद ने कहा कि सोलन जिला में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 355 करोड़ रुपए व्यय कर 101 योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला सोलन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 83, 440 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

Advertisement

सुरेश कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिला में किसानों के 6160 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत जिला सोलन में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के तहत जिला में मार्च, 2025 तक 11 लाख 89 हजार 13 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में जिला सोलन में 1272 आवास स्वीकृत किए गए हैं।

सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला सोलन में सांसद निधि से कार्यान्वित किए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पुराने पूर्ण हुए कार्यों का उपयोग प्रमाण पत्र भी सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को लम्बित पड़े कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य आरम्भ करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा।

बैठक का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने किया। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, जिला विकास अधिकारी रमेश कुमार, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments