रामसिंह को सौंपी प्राथमिक शिक्षक संघ की कमान
शिक्षा खंड पट्टा महलोग के तहत प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में जिला की ओर से योगेश वर्मा, कुलदीप कुमार, दुर्गेश विष्ट ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि रामसिंह सीएचटी बरोटीवाला स्कूल...
शिक्षा खंड पट्टा महलोग के प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष रामसिंह अपनी टीम के साथ। -निस
Advertisement
शिक्षा खंड पट्टा महलोग के तहत प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में जिला की ओर से योगेश वर्मा, कुलदीप कुमार, दुर्गेश विष्ट ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि रामसिंह सीएचटी बरोटीवाला स्कूल को प्रधान, रामानंद मेहता, सीएचटी गोयला स्कूल को वरिष्ठ उप प्रधान, विजय कुमार शर्मा, जेबीटी खडली स्कूल को महासचिव, हरीश कुमार एचटी शेरला स्कूल को कोषाध्यक्ष, रामप्रताप शर्मा एचटी ढकरियाना स्कूल को उप प्रधान, ठाकुरदास वर्मा सीएचटी भावगुड़ी स्कूल को मुख्य संरक्षक, राकेश भारद्वाज जेबीटी शेरा स्कूल को लेखाकार व सुनीता ठाकुर सीएचटी तुझार स्कूल को महिला विंग की अध्यक्ष चुना गया।
Advertisement
नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कहा कि सभी को साथ लेकर प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं, मांगों व संगठन की मजबूती के लिए कार्य किए जाएंगे।
Advertisement
×