मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal आना होगा अब और महंगा, बाहरी राज्यों के वाहनों पर सुक्खू सरकार ने एक अप्रैल से बढ़ाया प्रवेश शुल्क

सरकार ने यह कदम राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के दृष्टिगत उठाया है
Advertisement

ज्ञान ठाकुर

शिमला, 26 फरवरी(हप्र)।

Advertisement

भारी आर्थिक तंगी से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह को सरकार ने हिमाचल आने वाले बिहारी राज्यों के वाहनों पर प्रवेश शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार ने यह कदम राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के दृष्टिगत उठाया है।

प्रदेश के कर व आबकारी विभाग द्वारा तय दरों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल 2025 से बाहरी राज्यों के वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क महंगा हो जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियरों पर 24 घंटे का प्रवेश शुल्क बढ़ाया गया है।

कर एवं आबकारी विभाग द्वारा तय नए शुल्क के अनुसार प्राइवेट वाहनों के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगा। भारी मालवाहक वाहनों को 550 रुपये के बजाय 570 रुपये का भुगतान करना होगा। 6 से 12 सीट वाले यात्री वाहनों को 110 रुपये और 12 सीट से अधिक वाले वाहनों को 180 रुपये चुकाने होंगे।

प्रदेश में 55 टोल बैरियरों के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नए प्रवेश शुल्क की दरें निर्धारित की हैं। इसके अतिरिक्त, मालवाहक वाहनों की श्रेणी में 250 क्विंटल या उससे अधिक भार वाले वाहनों को अब प्रदेश में प्रवेश करने के लिए 720 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal PradeshHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsSukhwinder Singhकर एवं आबकारी विभाग द्वारा तय नए शुल्क के अनुसार प्राइवेट वाहनों के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगा। भारी मालवाहक वाहनों को 550 रुपये के बजाय 570 रुपये का भुगतान करना होगा।दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News