Himachal आना होगा अब और महंगा, बाहरी राज्यों के वाहनों पर सुक्खू सरकार ने एक अप्रैल से बढ़ाया प्रवेश शुल्क
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 26 फरवरी(हप्र)।
भारी आर्थिक तंगी से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह को सरकार ने हिमाचल आने वाले बिहारी राज्यों के वाहनों पर प्रवेश शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार ने यह कदम राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के दृष्टिगत उठाया है।
प्रदेश के कर व आबकारी विभाग द्वारा तय दरों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल 2025 से बाहरी राज्यों के वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क महंगा हो जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियरों पर 24 घंटे का प्रवेश शुल्क बढ़ाया गया है।
कर एवं आबकारी विभाग द्वारा तय नए शुल्क के अनुसार प्राइवेट वाहनों के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगा। भारी मालवाहक वाहनों को 550 रुपये के बजाय 570 रुपये का भुगतान करना होगा। 6 से 12 सीट वाले यात्री वाहनों को 110 रुपये और 12 सीट से अधिक वाले वाहनों को 180 रुपये चुकाने होंगे।
प्रदेश में 55 टोल बैरियरों के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नए प्रवेश शुल्क की दरें निर्धारित की हैं। इसके अतिरिक्त, मालवाहक वाहनों की श्रेणी में 250 क्विंटल या उससे अधिक भार वाले वाहनों को अब प्रदेश में प्रवेश करने के लिए 720 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।