ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मनाली विंटर कार्निवाल का रंगारंग आगाज

5 दिनों तक चलने वाले कार्निवल में देखने को मिलेगी देश की विविध संस्कृति की झलक
Advertisement

शिमला, 20 जनवरी(हप्र)

राष्ट्रीय मनाली विंटर कार्निवाल का आज मनाली में रंगारंग आगाज हुआ । विंटर कार्निवाल की शुरुआत माता हडिंबा की पूजा अर्चना के साथ हुई और इसके बाद स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गॉड ने कार्निवल की झांकियाें को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन झांकियां में लगभग 200 महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने देश की विविध संस्कृति को प्रदर्शित किया। कार्निवल 5 दिनों तक चलेगा और इस दौरान स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को देश की विविध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस दौरान मनाली विंटर क्वीन का चयन आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। कार्निवल के दौरान मनाली के प्रसिद्ध माल रोड पर लोगों को हर रोज विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मनाली की प्रसिद्ध मनु रंगशाला में भी रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ-साथ पार्श्व गायक भी अपनी गायकी का रंग बिखेरेंगे। कार्निवाल का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उद्घाटन करना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर मनाली नहीं पहुंच सका। ऐसे में स्थानीय विधायक ने इस कार्निवाल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बाद में सड़क मार्ग से देर रात मनाली पहुंचे और कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या में हिस्सा लिया।

Advertisement

इस आयोजन में मनाली माल रोड पर विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपने अपने राज्यों की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया। इस आयोजन के दौरान सरकार की कई योजनाओं पर भी झांकियां निकाली गईं। विंटर कार्निवाल में निकाली गई झांकियों में देश की संस्कृति को देखने के लिए लोगों का भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों और विदेशी पर्यटकों ने भी इन खूबसूरत झांकियों को अपने कैमरे में कैद किया।

इस आयोजन के दौरान मनाली की सड़कें देश की विविध संस्कृति के रंगों से सज गईं।

बिजली बोर्ड की झांकी आकर्षण का केन्द्र

मनाली विंटर कार्निवाल में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस वर्ष झांकी का मुख्य विषय घरेलू उपभोक्त्ताओं द्वारा स्वेच्छा से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने पर आधारित है। इस झांकी में बिजली बोर्ड की स्वेच्छा से बिजली बिलों पर सब्सिडी छोड़ने संबंधित योजना को दर्शाया गया है। झांकी में सब्सिडी छोड़ने के परिणाम स्वरूप प्रदेश में आर्थिक विकास की बात कहीं गई है। झांकी को न केवल स्थानीय लोगों ने बल्कि पर्यटकों ने भी सराहा। बिहार से आए नारायण सिंह लोगों को बताते नज़र आए की इस तरह के प्रयासों से कोई भी प्रदेशआत्म निर्भर हो सकता है । झांकी बारे जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने बताया कि झांकी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को बोर्ड द्वारा चलायी जा रही इस योजना बारे जानकारी देना है जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना को अपनाकर राज्य सरकार के इस निर्णय में भागीदार बन सके।

Advertisement