ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएमओ ने नालागढ़ अस्पताल का किया निरीक्षण

कहा- मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज पर सरकार का जोर
सोलन के सीएमओ अजय पाठक नालागढ़ अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए।
Advertisement

बीबीएन, 22 मई (निस)

सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अजय पाठक ने नालागढ़ अस्पताल का दौरा कर इसे जिले का सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र बताया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। नालागढ़, जो एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, वहां के निवासियों के लिए यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य आधार है। सीएमओ ने कहा, यह जिले का मुख्य ब्लॉक और सबसे बड़ा अस्पताल है। हमारी प्राथमिकता है कि यहां मरीजों को स्माइल के साथ सर्विस मिले और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर सुविधाओं पर जोर दिया। सीएमओ ने बताया कि डिलीवरी से संबंधित सभी जरूरी सेवाएं अस्पताल में उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को अपनी जेब से खर्च न करना पड़े। गर्भवती महिलाओं को जांच और इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि एब्डोमिनल अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है और इस सुविधा को जल्द ही और विस्तार दिया जाएगा। नालागढ़ अस्पताल को औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना पर काम चल रहा है। सीएमओ ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और अन्य आधुनिक सुविधाओं को लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों के प्रबंधन पर भी ध्यान देने की बात कही गई। सीएमओ ने बताया कि इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष जागरूकता और इलाज कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement