आपदा प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़े हैं सीएम सुक्खू : छत्र ठाकुर
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रधान छत्र ठाकुर ने शुक्रवार को उना जिले का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें वितरित कीं।
छत्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस संकट की घड़ी में आपदा प्रभावितों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं और पूरी सजगता से हालात पर नजर रखे हुए हैं। वे लगातार अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं तथा राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश भी जारी कर रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश के विपक्षी नेताओं और सांसदों से भी अपील की कि वे केंद्र से विशेष राहत पैकेज दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, क्योंकि हिमाचल इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। छत्र ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस जल्द ही ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन करेगी और मौजूदा ब्लॉक प्रधानों को आपदा पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।