मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में हुआ स्वच्छता पखवाड़े का आगाज़

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 16 मई रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में 31 मई 2025 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसमें परियोजना परिसर बायल में रामपुर एचपीएस के...
स्वच्छता की शपथ लेते कर्मचारी। निस
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 16 मई

रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में 31 मई 2025 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसमें परियोजना परिसर बायल में रामपुर एचपीएस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ईर. विकास मारवाह के मार्ग दर्शन में उप महाप्रबंधक (विद्युत ) डॉ.राजीव सिंधु ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसमें स्वच्छता को जीवन शैली का हिस्सा बनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

साथ ही इस अवसर पर हेल्प ऐज इंडिया द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निरमंड विकास खंड की ग्राम पंचायत खरगा के गांव खरगा, सौरा आगे तथा दरमोट एवं ग्राम पंचायत बक्खन के गांव चीलाआगे तथा बक्खन के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए परियोजना प्रभावित पंचायतों के स्कूलों में स्वच्छता रैली, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता व स्थानीय क्षेत्र में महिला मंडलों और स्कूलों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और भारत को कचरा मुक्त बनाने व इसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता पोस्टर लगाए जायेंगे I

Advertisement
Show comments