Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छत अभियान : रेपसवाल

जिला में 2 अक्तूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष अभियान की थीम स्वच्छोत्सव रखी गई है, जो त्योहारों के मौसम को स्वच्छ एवं हरित उत्सवों के विचार से जोड़ती है। इस संदर्भ में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बुधवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त मुकेश रेपसवाल।
Advertisement

जिला में 2 अक्तूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष अभियान की थीम स्वच्छोत्सव रखी गई है, जो त्योहारों के मौसम को स्वच्छ एवं हरित उत्सवों के विचार से जोड़ती है। इस संदर्भ में बुधवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि अभियान के दौरान जिलाभर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता गतिविधियां चलाई जाएंगी, जिनमें स्वैच्छिक श्रमदान तथा स्वच्छता लक्षित इकाइयों का रूपांतरण शामिल होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल आदत ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और समाज के कल्याण से सीधा संबंध रखती है। इस मिशन की सफलता पूर्ण रूप से जन-भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देना, सभी स्तरों पर नागरिकों व संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करना और स्थायी स्वच्छता की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान कर उनकी सफाई करेंगे। जिला स्तर पर स्वच्छोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। उपायुक्त ने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें और इसे जन-आंदोलन बनाने में योगदान दें।

Advertisement

Advertisement
×