मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजी काॅलेज नाहन में स्वच्छता अभियान

डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन के परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को विभिन्न इकाइयों ने व्यापक सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान छेड़ा। प्रवक्ता डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि इस अभियान में एनएसएस, एनसीसी, रेड रिबन क्लब, रोवर्स-रेंजर्स,...
काॅलेज परिसर में सफाई अभियान चलाते विद्यार्थी। - निस
Advertisement

डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन के परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को विभिन्न इकाइयों ने व्यापक सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान छेड़ा। प्रवक्ता डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि इस अभियान में एनएसएस, एनसीसी, रेड रिबन क्लब, रोवर्स-रेंजर्स, ईको क्लब, केमिकोस सहित सामान्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी इकाइयों को कालेज के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता की विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अभियान का संचालन कैंपस सौंदर्यीकरण समिति के संयोजक डॉ. धनवंतरी कंडासी के निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. वैभव कुमार शुक्ला ने सभी इकाइयों और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान न केवल परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत करते हैं।

Advertisement

Advertisement