Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ABVP और SFI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सात घायल

Himachal Pradesh University Clash: पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यूनिवर्सिटी में हंगामा के बाद तैनात पुलिस। ललित मोहन
Advertisement

शिमला, 11 मार्च (ट्रिन्यू)

Himachal Pradesh University Clash:  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में सात छात्र घायल हो गए। यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जो जल्द ही हिंसक रूप में बदल गई।

Advertisement

तेजधार हथियारों से हमला करने का आरोप

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे विश्वविद्यालय जा रहे थे, तब एसएफआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने बॉयलॉगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया। घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

शिमला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजीव कुमार गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×