पंडोह डैम में एकत्रित लकड़ियों की घटना की होगी सीआईडी जांच
शिमला, 7 जुलाई (हप्र)
कुल्लू जिले की सैंज घाटी में हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद आई भयानक बाढ़ में ब्यास नदी में बह कर आ गई लकड़ियों के मामले की सीआईडी जांच होगी।सुक्खू सरकार ने पंडोह डैम में भारी मात्रा में पहुंच गई लकड़ी के वीडियो वायरल होने के मामले की जांच के आदेश दिये हैं ताकि इन लड़कियों के कटान की असलियत का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि विपक्षी दल भाजपा ने इस मामले को जोर जोर से उठाया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वन विभाग मुख्यमंत्री के पास है और ऐसे में विपक्ष बढ़-चढ़कर प्रदेश में वन माफिया के सक्रिय होने के आरोप लगा रहा है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को शिमला में कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ियां इकठ्ठा होने के संभावित कारणों को सामने लाया जाएगा। इस दिशा में सरकार ने अब इस मामले की सीआईडी जांच का फैसला लिया है ताकि सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि नदी में बह रही लकड़ियां और पंडोह बांध में तैरती लकड़ियों का वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई हैं। इस विषय में लोगों की चिंता को देखते हुए निरंतर जांच की मांग की जा रही थी। इसके दृष्टिगत सीआईडी जांच का निर्णय लिया गया है।