चिन्तपूर्णी-अमलैहड़ सड़क निर्माण ठप
अमलैहड़ से चिन्तपूर्णी सड़क का कार्य अधर में लटका होने से गगरेट और चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। उल्लेखनीय है कि 35 वर्षों बाद वन संरक्षण अधिनियम और वन अधिकार कानून के अंतर्गत यहां निर्माण बंद था मगर सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अमलैहड़ से चिन्तपूर्णी सड़क का निर्माण 2022 में शुरू हुआ। इस सड़क का काम 2022-23 में जोरो-शोरों से शुरू हुआ मगर अब कार्य ठप पड़ा है। बता दें कि अमलैहड़-दलवाड़ी-चिन्तपूर्णी मार्ग में केवल अमलहड़ से दलवाड़ी तक का रास्ता ही बनना था जो लगभग 10 किलोमीटर है , लेकिन इतना समय बीत जाने के बाबजूद भी इस सड़क का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बता दें कि राज्य सरकार के साथ-साथ मंदिर न्यास चिंतपूर्णी द्वारा इस सड़क के लिए 5.92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें मंदिर न्यास ने 4.38 करोड़ रुपये की धनराशि लोक निर्माण विभाग को दे दी है। स्थानीय निवासी विक्की, नरेश, सूर्यश, राज, शिवकुमार आदि ने शेष निर्माण को जल्द पूरा करवाने की मांग की है।