कंडईवाला में बच्चों की राह बंद : आंगनबाड़ी और स्कूल पहुंचना बना चुनौती
जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के कंडईवाला गांव में बच्चों और ग्रामीणों की जिंदगी पैदल रास्ते के अभाव में मुश्किल में है। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों तक जाने का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से अब नौनिहालों को बरसाती नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी सिरमौर से मिला और रास्ता निर्माण के लिए विशेष अनुमति देने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि 4.58 लाख रुपये का बजट स्वीकृत होने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया। 2023 में बादल फटने और इस साल की बरसात ने रास्ते को और भी खतरनाक बना दिया।
ग्रामीण अमन कुमार, कर्मचंद, संदीप, मोहन पाल, मदन सिंह, बरखाराम, करमजीत, चमन लाल, महेंद्र सिंह, रामवती और संदीप ने कहा कि यह रास्ता न केवल आंगनबाड़ी और गवर्नमेंट स्कूलों तक पहुंचने का जरिया है, बल्कि अमराईयों, महुआवाला, जामनवाला और माइधार गांव को भी जोड़ता है। अब इसकी हालत इतनी दयनीय है कि पैदल चलना भी जोखिम से भरा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत में 20 से अधिक कार्यों की अनुमति अटकी होने से निर्माण बाधित है। प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि डीसी ने उन्हें विशेष अनुमति जारी करने का आश्वासन दिया है।