Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कंडईवाला में बच्चों की राह बंद : आंगनबाड़ी और स्कूल पहुंचना बना चुनौती

जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के कंडईवाला गांव में बच्चों और ग्रामीणों की जिंदगी पैदल रास्ते के अभाव में मुश्किल में है। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों तक जाने का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से अब नौनिहालों को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपते कंडईवाला गांव के ग्रामीण। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के कंडईवाला गांव में बच्चों और ग्रामीणों की जिंदगी पैदल रास्ते के अभाव में मुश्किल में है। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों तक जाने का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से अब नौनिहालों को बरसाती नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी सिरमौर से मिला और रास्ता निर्माण के लिए विशेष अनुमति देने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि 4.58 लाख रुपये का बजट स्वीकृत होने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया। 2023 में बादल फटने और इस साल की बरसात ने रास्ते को और भी खतरनाक बना दिया।

ग्रामीण अमन कुमार, कर्मचंद, संदीप, मोहन पाल, मदन सिंह, बरखाराम, करमजीत, चमन लाल, महेंद्र सिंह, रामवती और संदीप ने कहा कि यह रास्ता न केवल आंगनबाड़ी और गवर्नमेंट स्कूलों तक पहुंचने का जरिया है, बल्कि अमराईयों, महुआवाला, जामनवाला और माइधार गांव को भी जोड़ता है। अब इसकी हालत इतनी दयनीय है कि पैदल चलना भी जोखिम से भरा है।

Advertisement

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत में 20 से अधिक कार्यों की अनुमति अटकी होने से निर्माण बाधित है। प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि डीसी ने उन्हें विशेष अनुमति जारी करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement
×