मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीएस बाली की जयंती पर बाल मेला 24 से

धर्मशाला, 6 जुलाई (निस) पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली की जयंती पर नगरोटा में 24 जुलाई से 27 जुलाई तक बाल मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। शनिवार को नगरोटा के ओबीसी भवन...
Advertisement

धर्मशाला, 6 जुलाई (निस)

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली की जयंती पर नगरोटा में 24 जुलाई से 27 जुलाई तक बाल मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। शनिवार को नगरोटा के ओबीसी भवन में बाल मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि कि 24 जुलाई को ओबीसी भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जबकि 25 और 26 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश विदेश की कम्पनियां आएंगी और युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 26 और 27 जुलाई को लोगों के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा में किया जाएगा जिसमें लोगों का हेल्थ चेकअप नामी डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा, फ्री टेस्ट किए जाएंगे और मुफ्त दवाई तथा उपकरण दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई बाल मेले के दिन गांधी ग्राउंड नगरोटा में बच्चों के लिए झूले, हाथी, घोड़े की सवारी, धाम आदि की व्यवस्था रहेगी। 26 और 27 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Advertisement
Show comments