नगरोटा बगवां में बाल मेला 25 से, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के जन्म दिवस पर हर वर्ष नगरोटा में बाल मेले का आयोजन किया जाता है। अपने पिता स्वर्गीय जीएस बाली के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके पुत्र हिमाचल पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली बाल मेले को हर वर्ष और बेहतर बनाने के लिए निरंतर इसमें कुछ नया जोड़ते रहते हैं। उन्होंने बाल मेले में प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मेगा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया था जिसका इस वर्ष तीसरा संस्करण 25 और 26 जुलाई को होगा। इस रोजगार मेले के बारे में क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार और बाल मेला कमेटी के रोजगार कोऑर्डिनेटर अमित सूद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बाल मेला समिति नगरोटा बगवां व श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग के सौजन्य से 25 व 26 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया इस मेले के लिए अभी तक देश-विदेश की 30 कंपनियां अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं।
इन कंपनियों द्वारा अभी तक 3 हजार पदों को भरने की स्वीकृति उनकी तरफ से दी जा चुकी है और यह संख्या अभी और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि मेले में आठवीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। कंपनियों द्वारा युवाओं को उनके कौशल के अनुसार बेहतर वेतन प्रदान किया जाएगा। यह मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, जहां विभिन्न शैक्षणिक योग्यता धारक आठवीं, बारहवीं, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, बी.टेक, बी.फार्मा व एम.फार्मा अपने कौशल अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में सन फार्मा, स्वराज, एचडीएफसी, पीएंडजी, वर्धमान, सोनालिका, महिंद्रा, एचडीएफसी, होटल इंडस्ट्री, सिक्योरिटी गार्ड की कंपनियां, स्मार्ट बाजार सहित अनेक कम्पनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए इस मेगा रोजगार मेले में आ रहीं हैं।