बच्चा पानी के टैंक में डूबा, मौत
बीबीएन,11 जून (निस )
बद्दी तहसील के काठा में 4 साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत होने का समाचार है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताविक अनूप पुत्र श्री सिया राम निवासी गांव मांडा जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने मकान मालिक के विरुद्व शिकायत दी है कि वह अपने परिवार सहित गांव काठा में लक्ष्मीनारायण कालोनी में रह रहा है वह व उसकी पत्नी निजी कम्पनी में काम करते है । कल सुबह वे अपनी-2 डियूटी पर गए थे तो उनके पड़ोसी ने दिन में उसे सूचना दी कि उनका 4 साल का बेटा रौनक उनके किराये के मकान के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग के आगे पानी के टैंक में मुंह के बल गिरा पड़ा है । सूचना पर पुलिस द्वारा सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बच्चे के शव को कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर आगामी जांच की जा रही है।