मुख्यमंत्री आज जाएंगे लाहौल स्पीति
शिमला, 27 अप्रैल (हप्र) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला में अपने आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई। बैठक के दौरान लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही लोकसभा की 2...
Advertisement
शिमला, 27 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला में अपने आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई। बैठक के दौरान लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही लोकसभा की 2 सीटों एवं विधानसभा उपचुनाव की 3 सीटों को लेकर भी मंथन हुआ।
Advertisement
सुक्खू ने इस दौरान अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करने को कहा। बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री का रविवार को लाहौल-स्पीति जाने का कार्यक्रम है। अपने दौरे के दौरान वह स्थानीय स्तर पर बैठकों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में वह उपचुनाव में पार्टी की तरफ से उतारे जाने वाले प्रत्याशी को लेकर भी फीडबैक लेंगे।
Advertisement
Advertisement
×

