मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

 3 घंटे तक चीफ इंजीनियर से पूछताछ

विमल नेगी की मौत का मामला
Advertisement

Advertisement

 

विमल नेगी मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को बिजली बोर्ड के मुख्य अभियंता देसराज से पूछताछ की। मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने देसराज को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई के बुलावे पर देसराज जांच एजेंसी के कैंप ऑफिस पहुंचे। कैंप ऑफिस में सीबीआई ने उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने देसराज से चीफ इंजीनियर विमल नेगी की आत्महत्या, ऑफिस के वर्क कल्चर, विमल नेगी के परिजनों द्वारा लगाए आरोपों और पेखुबेला प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल पूछे। गौरतलब है कि विमल नेगी की मौत के वक्त देसराज हिमाचल पावर कारर्पोरेशन में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। विमल नेगी के परिजनों ने देसराज के साथ-साथ पावर कार्पोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा और निदेशक कार्मिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। परिजनों की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस थाना में इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई । परिजनों के अनुसार इन तीनों अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर विमल नेगी ने आत्महत्या की है।

सीबीआई द्वारा किए इन सवाल-जबाबों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई को देसराज से पूछताछ की वीडियोग्राफी करने के आदेश दे रखे हैं। सीबीआई को वीडियो रिकॉर्डिंग के वीडियो अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में देने है। सीबीआई इस मामले में हिमाचल पावर कार्पोरेशन के कर्मचारियों के बयान कलमबद्ध कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की पूछताछ में कर्मचारियों ने भी विमल नेगी को मानसिक तौर पर परेशान करने की बात मानी है। इस मामले में देसराज को सुप्रीम कोर्ट से 11 नवंबर तक अग्रिम जमानत है। हरिकेश मीणा भी हाई कोर्ट से जमानत पर हैं। इस मामले में सीबीआई मृतक विमल नेगी की जेब से पेन ड्राइव अपनी जेब में रखने के मामले में एएसआई पंकज को गिरफ्तार कर चुकी है। हाईकोर्ट ने पंकज को जेल भेज दिया है। इस मामले में पंकज की पहली गिरफ्तारी है।

 

Advertisement
Show comments