चरस बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीती रात पुलिस की विशेष टीम ने तलाई मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी को रोका, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 किलो 705 ग्राम चरस बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विपिन कुमार, मेहर सिंह, धीराज तथा शमीम के रूप में हुई है। मौके पर पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने बताया कि आरोपियों का लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त होना सामने आया है। तलाशी के दौरान आरोपियों की गाड़ी के साथ एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ली है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।