चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों को इस शैक्षणिक सत्र में मिले 6,477 जॉब ऑफर
चांसलर के सलाहकार बावा ने कहा- मंडी के 29 छात्रों को मिली मनपसंद जॉब
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. आर.एस. बावा ने मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने नेशनल और इंटरनेशनल दोनों संस्थानों में टॉप रैंक पर पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया है। यह दुनिया की टॉप 2% प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों की सूची में शामिल हो गई है। प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एकेडमिक एक्सीलेंस और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड की वजह से, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ब्लू चिप कंपनियों और एमएनसी के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गई है, जो यहां के फ्रेश टेलेंट को हायर करने के लिए अक्सर यूनिवर्सिटी आते हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर 1100 से ज़्यादा रिक्रूटर्स के लिए एक पसंदीदा जगह बनी है, जिसमें कई प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियां और कॉर्पोरेट हाउस शामिल हैं। सीयू के छात्रों को विभिन्न स्ट्रीम में कुल 6477 जॉब ऑफर मिले। अकादमिक सेशन 2024-25 में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों को अग्रणी फर्मों से 9500 से ज़्यादा जॉब ऑफर मिले। जिनमें एक स्टूडेंट को मिलने वाला सर्वाधिक इंटरनेशनल सैलरी पैकेज 1.74 करोड़ रुपये रहा। हिमाचल के 580 स्टूडेंट्स को नवंबर 2025-26 तक देश और विदेश की बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं, जबकि मंडी के 29 मेधावी छात्रों को इस साल बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने वाली शान्या त्रेहन को ग्लोबल आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन से 51 लाख रुपये का जॉब ऑफर मिला।

