मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंबा होमस्टे एसोसिएशन का गठन, रेणु शर्मा बनीं प्रधान

एमएम डेनियल/निस चंबा, 16 फरवरी जिला चंबा में होम स्टे संचालकों की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संचालकों की ओर से चंबा होमस्टे एसोसिएशन जिला चंबा का गठन किया गया। इस अवसर...
चंबा में रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते नाट आन मैप संस्था के सह-संस्थापक मनुज शर्मा व अन्य। -निस
Advertisement

एमएम डेनियल/निस

चंबा, 16 फरवरी

Advertisement

जिला चंबा में होम स्टे संचालकों की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संचालकों की ओर से चंबा होमस्टे एसोसिएशन जिला चंबा का गठन किया गया।

इस अवसर पर नाट आन मैप संस्था के सह-संस्थापक मनुज शर्मा व ब्रिगेडियर आरएस जमवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान एचटूओ हाउस होमस्टे चंबा की संचालक रेणु शर्मा को सर्वसम्मति से यूनियन का प्रधान चुना गया। इसके अलावा चंबा सिदार प्वाइंट होमस्टे झुलाडा के संचालक हरिंदर सिंह को उपप्रधान, कटोच होमस्टे मैहला के संचालक भुवनेश कटोच को महासचिव, चंबा वैली गलैंपिंग होम स्टे के संचालक गौरव शर्मा यति को संयुक्त सचिव तथा माउंटेन वियू होम स्टे चंबा के संचालक किशोरी लाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। भोजपत्र होमस्टे पांगी के संचालक मनोज ठाकुर, हैवन होमस्टे चुवाडी की संचालक सुप्रिया ठाकुर, गेटवे होम स्टे सलूणी के संचालक मनोज गौतम तथा टूरिस्ट होमस्टे भंजराडू के संचालक मान सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रधान रेणु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि होम स्टे संचालकों को आने वाली समस्याओं को प्रमुखता के साथ सरकार तक पहुंचाया जाएगा। रेणु शर्मा ने कहा कि जिला चंबा में करीब 300 होमस्टे हैं। लेकिन, इनमें से करीब 70 फीसदी ऐसे हैं, जहां पर्यटकों की आवाजाही न के बराबर है। वहीं, अन्य होमस्टे में भी बहुत कम पर्यटक ही आते हैं। ऐसे में पंजीकरण फीस बढ़ाने सहित अन्य जटिलताओं को समाप्त किया जाना चाहिए। होमस्टे की श्रेणियां निर्धारित की जाएं तथा पंजीकरण करवाने के संबंध में जो फीस बढ़ाई गई है, उसे भी सरकार कम करे। इस विषय को लेकर आगामी दिनों में भी बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Show comments