मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चायल-जुआगी संगठन की मांग : 2026 की श्रीखंड यात्रा से पहले मार्गों का पुनर्निर्माण हो

श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा 2025 के सफल समापन के बाद अब स्थानीय संगठनों ने अगले वर्ष की यात्रा को और सुरक्षित एवं सुगम बनाने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को चायल-जुआगी स्थित श्रीखंड क्षेत्रीय संगठन...
Advertisement

श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा 2025 के सफल समापन के बाद अब स्थानीय संगठनों ने अगले वर्ष की यात्रा को और सुरक्षित एवं सुगम बनाने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को चायल-जुआगी स्थित श्रीखंड क्षेत्रीय संगठन ने जाओं में एक विशेष बैठक आयोजित कर बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों और पुलियों के पुनर्निर्माण की मांग प्रशासन और यात्रा ट्रस्ट से की।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मौन सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारी वर्षा से जाओं से बराटी नाले तक के कई हिस्सों में रास्ते ध्वस्त हो गए हैं और बरसाती नालों पर बनी कई पुलियाएं बह गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। उन्होंने कहा कि यदि आगामी वर्ष 2026 की यात्रा से पहले इन मार्गों की मरम्मत नहीं की गई, तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा की सुगमता प्रभावित हो सकती है।

Advertisement

संगठन ने श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट और प्रशासन से क्षति का सर्वेक्षण कर विस्तृत एस्टीमेट तैयार करने और इसके लिए बजट आवंटन की मांग की है। बैठक में संगठन की आय-व्यय रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें टेंट कारोबारियों के योगदान और यात्रा के दौरान किए गए सहयोग का उल्लेख किया गया।

मौन सिंह ठाकुर ने बताया कि आने वाले दिनों में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल उनसे बरसात में क्षतिग्रस्त रास्तों और पुलों के शीघ्र निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने का अनुरोध करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संगठन का उद्देश्य प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि 2026 की यात्रा पहले से अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सहज हो।

Advertisement
Show comments