मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीबीएनडीए की सीईओ ने किया हिल व्यू अपार्टमेंट का दौरा

बीबीएन,12 जून (निस) बद्दी के निकटवर्ती हिल व्यू अपार्टमेंट में आज बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर ने हिल व्यू अपार्टमेंट का दौरा कर उनको सूखे और गीले कूड़े के बारे में विस्तार से बताया। सोनाक्षी तोमर ने सभी से आह्वान...
बद्दी के हिल व्यू अपार्टमेंट झाड़माजरी में बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर सदस्यों के साथ। -निस
Advertisement

बीबीएन,12 जून (निस)

बद्दी के निकटवर्ती हिल व्यू अपार्टमेंट में आज बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर ने हिल व्यू अपार्टमेंट का दौरा कर उनको सूखे और गीले कूड़े के बारे में विस्तार से बताया। सोनाक्षी तोमर ने सभी से आह्वान किया कि जीरो बेस्ड नीति पर कार्य करें। गीले कूड़े को एक गड्डे में एकत्रित कर उससे खाद भी तैयार करें और इस कूड़े में पॉलीथिन से संबधित कोई कूड़ा न हो इसका विशेष ध्यान रखें, सूखा कूड़ा संबधित एजेंसी को दें। सोनाक्षी तोमर ने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दें कि सभी जीरो बेस्ड नीति अपनाएंगे। रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एमपी टंडन ने उन्हें अपार्टमेंट के नजदीक एक पहाड़ी धंसने के बारे में बताया जिससे कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इस अवसर पर भूपिंदर कुमार, प्रमोद, एचएन शर्मा, गुरमीत सिंह, पंकज, रंजीत, रोहित भार्गव, भागीरथ, रोहित, बलजोरी, लालिमा, सोमपाल, सुनीता शर्मा, राजीव दुहन,कपिल शर्मा, पूनम शर्मा, ऊषा देवी, हिना, संदीप सकलानी, विवेक, मीतू, सबीहा नाफिज आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments