केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की उपमंडल स्तर पर होगी समीक्षा
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केन्द्र प्रायोजित विकास योजनाओं की अब उपमंडल स्तर पर समीक्षा की जाएगी, ताकि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता जनभागीदारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही संभव है। शनिवार को धर्मशाला में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सांसद ने अधिकारियों को फोरलेन निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और मिड-डे मील योजना की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन और बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में सांसद ने कृषि योजनाओं को पात्र किसानों तक पहुंचाने और युवाओं को कृषि उद्यमिता की ओर प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने प्राकृतिक खेती को टिकाऊ और लाभकारी विकल्प बताते हुए इसके लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता जताई। साथ ही सांसद ने एमपी निधी व विधायक निधी से स्वीकृत कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।