‘कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा वापस करे केंद्र सरकार ’
हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ प्रदेश प्रधान अजय नेगी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा हिमाचल सरकार को वापस किया जाए, अगर पैसा देने के लिए कोई कठोर नियम बनाया गया है तो इसमें संशोधन किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कर्मचारी हित में ओल्ड पेंशन देने का निर्णय लिया। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने का भी
आग्रह किया। लेक्चरर संघ ने अपनी मांगों का एजेंडा तैयार किया है और काफी समय से लंबित पड़ी मांगों के बारे में एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रधान अजय नेगी, मुख्य सरक्षक लोकेंद्र नेगी, महासचिव इंदर सिंह ठाकुर, चेयरमैन सुरिदर पुंडीर, कार्यकारी प्रधान दीप सिंह खन्ना, चीफ मेंटर राजेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, मुख्य सलाहकार चंद्रदेव ठाकुर, वित्त सचिव सुरजीत सिसोदिया, मुख्य प्रेस सचिव जय कुमार शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट विकास रतन, वरुण लखनपाल एवं समस्त जिला प्रधानों के नेतृत्व में शीघ्र शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री शिक्षा सचिव से मिलेगा।