Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वन संरक्षण की एवज में मुआवजा दे केंद्र : मुकेश

उपमुख्यमंत्री ने किया 24वीं वन खेलकूद एवं डयूटी प्रतियोगिता का शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कपिल बस्सी/निस

हमीरपुर, 15 दिसंबर

Advertisement

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश ने लगभग साढ़े चार दशकों से वनों के कटान पर पूर्णत: रोक लगाकर वन एवं पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दिया है और राजस्व का बहुत बड़ा नुक्सान झेला है। केंद्र सरकार को इसकी एवज में हिमाचल को प्रोत्साहन एवं मुआवजा राशि देनी चाहिए। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के अणु के खेल परिसर में तीन दिवसीय 24वीं वन खेलकूद एवं डयूटी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के अमूल्य वन संसाधन से संबंधित इस मुद्दे को प्रदेश सरकार केंद्र के समक्ष उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत वन भूमि है और अभी प्रदेश को वनों से सालाना केवल 70 करोड़ रुपए का राजस्व ही मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने खैर के कटान से संबंधित मामले को प्रभावशाली ढंग से उठाकर इसकी अनुमति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 10 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। मुकेश ने कहा कि वनों से राजस्व बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार अन्य कदम भी उठाएगी। प्रदेशभर में वन विभाग के लगभग 8000 अधिकारी एवं कर्मचारी वनों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश सरकार जल्द ही 2061 वन मित्रों की तैनाती भी कर देगी।

मुकेश ने बताया कि नादौन में पहला ई-बस डिपो स्थापित किया जाएगा। हमीरपुर में अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा डिजाइन के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है। वन खेलकूद एवं डयूटी प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन अधिकारियों-कर्मचारियों को एक अलग अनुभव प्रदान करते हैं तथा उन्हें शारीरिक रूप से फिट रखते हैं। उद्घाटन समारोह में वन विभाग के पीसीसीएफ राजीव कुमार और वन वृत्त हमीरपुर के अरण्यपाल निशांत मंढोत्रा ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।

13 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

24वीं वन खेलकूद एवं डयूटी प्रतियोगिता में विभाग की सभी 10 वृतों, वन्य प्राणी विंग, निदेशालय और प्रदेश राज्य वन विकास निगम सहित कुल 13 टीमों के लगभग 700 महिला एवं पुरु ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में आयोजित मार्चपास्ट में कुल्लू वृत की टीम ने पहला, चंबा ने दूसरा और हमीरपुर वृत की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

केंद्र द्वारा जारी राहत ऊंट के मुँह में जीरा : प्रतिभा

शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को आपदा राहत के लिये 633 करोड़ की राशि जारी करने को ऊंट के मुंह में जीरा बताया हैं। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ आपदा राहत पर भेदभाव कर रही है जो कभी सहन नहीं होगा। प्रतिभा सिंह ने आज शिमला में कहा कि प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से 12 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इससे पूर्व प्रदेश को जो भी राशि जारी की है वह प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हर साल सभी प्रदेशों को केंद्र से मिलने वाली केंद्रीय हिस्सेदारी है।

Advertisement
×