मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्पीति के 20 गांवों के प्रोजेक्टों में से 14 को केंद्र की मंजूरी

शिमला, 30 दिसंबर (हप्र) हिमाचल के शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत संवरने लगी है। केंद्र ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत स्पीति प्रशासन के 20 गांवों के प्रोजेक्टों में से 14...
Advertisement

शिमला, 30 दिसंबर (हप्र)

हिमाचल के शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत संवरने लगी है। केंद्र ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत स्पीति प्रशासन के 20 गांवों के प्रोजेक्टों में से 14 को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन प्रोजेक्टों पर 3.87 करोड़ की रकम खर्च होगी। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि जिन 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है, उनकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि पहले स्पीति में बार्डर एरिया डिवेल्पमेंट कार्यक्रम चलता था। इसकी जगह अब वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम आरंभ हुआ है। लंबे समय से इस प्रोग्राम में प्रोजेक्टों को मंजूरी नहीं मिल रही थी। रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले की पैरवी की। इसके बाद अब 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है।

Advertisement

Advertisement
Show comments