Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीबीआई की टीम ने बिलासपुर से एकत्र किए साक्ष्य

शिमला, 3 जून (हप्र)हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने बिलासपुर से साक्ष्य एकत्रित कर लिए है। बिलासपुर गई सीबीआई सीएफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य एकत्रित कर शिमला लौट आई है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शिमला, 3 जून (हप्र)हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने बिलासपुर से साक्ष्य एकत्रित कर लिए है। बिलासपुर गई सीबीआई सीएफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य एकत्रित कर शिमला लौट आई है। सीबीआई टीम ने बिलासपुर से कुछ रिकार्ड कब्जे में लिया है। साथ ही कुछ वीडियो फुटेज को भी खंगाला। यह देखा गया कि विमल नेगी शिमला से बिलासपुर पहुंचने के बाद कहां-कहां गए, उन सभी तथ्यों को अब शिमला में वेरीफाई किया जा रहा है। सीबीआई टीम के आला अफसर शिमला में देर शाम तक मौके से लाए साक्ष्य की बारिकी से जांच करते रहे। सीएफएसएल टीम की स्टेटमेंट भी ली गई।

सीबीआई की 3 अलग-अलग टीमें विमल नेगी मौत मामले की जांच में लगी हुई है। के टीमें डीआईजी सतवीर के नेतृत्व में जांच कर रही है। सीबीआई के एसपी राज पाल सिंह भी सीबीआई की टीम में शामिल है। एक टीम ने शिमला में रिकार्ड कब्जे में लेने के साथ इसकी छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार पूरे मामले और आरोपों की तह खंगालने के लिए सीबीआई ने कुछ प्रारंभिक बिंदु तय किए है, जिसके आधार पर टीमें अलग-अलग दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। सीबीआई शिकायत के आधार पर मानसिक दबाव से जुड़े तथ्यों की पड़ताल भी कर रही है। इस कड़ी में जल्द ही विमल नेगी के परिजनों सहित पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों से पूछताछ हो सकती है। यही नहीं सीबीआई अतिरिक्त मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट, पूर्व डीजीपी के शपथ पत्र सहित एसआईटी की स्टेट्स रिपोर्ट का भी अध्ययन कर रही है।

Advertisement
×