हमीरपुर में दिनदहाड़े घर से नकदी व जेवरात चोरी
हमीरपुर, 13 जुलाई (निस)जिला मुख्यालय के विकासनगर दडूही में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार मनीषा चौहान पत्नी रविंद्र सिंह चौहान ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गत दिन बाजार गई हुई थीं। जब वह बाजार से वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के पूजा कक्ष का सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज की अलमारी खुली हुई थी। मनीषा ने बताया कि अलमारी में रखी लगभग 50 हजार की नकदी, चांदी के सिक्के, शगुन के लिफाफे, जिनमें लगभग 30-40 हजार तक की राशि थी तथा घर, स्कूटी, बाइक और कार की चाबियां चोरी हो गई हैं। उन्होंने संदेह जताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया है। यह घटना तब घटी जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस अधीक्षक, भगत सिंह ने जानकारी दी कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगामी अन्वेषण प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।