मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौहराधार के समीप गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

हिमाचल विधानसभा माॅनसून सत्र
नौहराधार क्षेत्र में खाई में गिरी कार। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुए एक हादसे में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चंद्रपाल ठाकुर (50) पुत्र सुंदर सिंह निवासी सैल, तहसील नौहराधार के तौर पर हुई है। हादसा बीती रात नौहराधार के समीप सैल लिंक रोड़ पर पेश आया। हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार चंद्रपाल ठाकुर नौहराधार से अपनी कार (एचपी-79-1135) से अपने घर लौट रहे थे। सैल लिंक रोड़ पर कैंची मोड़ के पास एक तीखे मोड़ पर उन्होंने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि चंद्रपाल ठाकुर पूर्व सैनिक थे। उधर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments