भारतीय महिला कबड्डी टीम ने दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है और इस ऐतिहासिक सफलता के बाद पूरे देश, विशेषकर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जश्न का माहौल है। ढाका में जैसे ही भारत की बेटियों ने चीनी ताइपे को रोमांचक मैच में 35-28 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। कप जीतते ही सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में जश्न का माहौल शुरू हो गया। यह खुशी इसलिए भी खास है, क्योंकि विश्व विजेता टीम की कमान इसी क्षेत्र की बेटी रितु नेगी के हाथों में थी, जिनका साथ इसी क्षेत्र की उप-कप्तान पुष्पा राणा और साक्षी शर्मा समेत पूरी टीम ने बखूबी निभाया। इस जीत की खास बात यह है कि टीम में हिमाचल प्रदेश की कुल 5 बेटियां शामिल रहीं। कप्तान रितु नेगी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार नेतृत्व किया। वहीं, पुष्पा राणा ने अपनी तेजतर्रार रेडिंग और शानदार डिफेंस से विरोधी टीमों को मुश्किल में डाला, जबकि साक्षी शर्मा ने भी उत्कृष्ट खेल से जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस ऐतिहासिक सफलता पर कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी ने कहा कि यह वक्त पूरे देश के लिए गर्व का है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

