हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ और तेज होगा अभियान : सुखविंद्र सुक्खू
शिमला, 22 जून(हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसे युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी तथा नशा माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है, जबकि पहले ऐसे प्रतिभागियों को अनुपस्थित माना जाता था।
इस चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज यशपाल विजेता बने।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह आयोजन प्रो-बाक्सिंग संगठन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और यह आयोजन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।