लॉटरी शुरू कर बेरोजगार युवाओं को जुए की लत लगाना चाहती है सरकार : परमजीत पम्मी
दून हल्के के पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पुनः लॉटरी प्रथा शुरू करने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे न केवल जनविरोधी, बल्कि सामाजिक दृष्टि से अत्यंत हानिकारक और दिशाहीन कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि बेरोजगार युवा सरकार द्वारा किए गए वादों के अनुसार अपने लिए नौकरी मांगें। सरकार आज लॉटरी प्रथा को शुरू कर युवाओं को जुए की लत लगाकर उन्हें बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला प्रदेश के कई परिवारों को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर देगा। परमजीत ने कहा कि यह सरकार चुनावों से पहले युवाओं को हर वर्ष 5 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब वही सरकार युवाओं को लॉटरी के जाल में फंसाकर जुए की लत लगाने का काम कर रही है। परमजीत ने सरकार से मांग की है कि इस अविवेकपूर्ण और सामाजिक दृष्टि से खतरनाक निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए और जनता से किए गए वादों, विशेषकर रोजगार और महंगाई नियंत्रण के वादों को प्राथमिकता दी जाए।