मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकाघाट में बस खाई में गिरी, एक की मौत, कई घायल

मंडी, 17 जून (निस) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पटड़ीघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जाहू से मंडी की ओर आ रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे...
Advertisement

मंडी, 17 जून (निस)

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पटड़ीघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जाहू से मंडी की ओर आ रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। भारी बारिश और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से मौके पर क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से बस को हटाया गया। इस दौरान दो लोग बस के नीचे दबे हुए पाए गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी दोनों टांगे टूट चुकी थीं। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। प्रशासन ने घटना के बाद स्थानीय लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही निजी बस चालकों को तेज रफ्तार और लापरवाही से बचने की सख्त सलाह दी गई है।

Advertisement

Advertisement