मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बद्दी में बस में लगी आग

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कला में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक खड़ी हुई बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह बस मनीमाजरा से उद्योग की सवारियां लेकर बद्दी पहुंची थी और उद्योग के...
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कला में शनिवार दोपहर को खड़ी बस में लगी आग ।
Advertisement

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कला में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक खड़ी हुई बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह बस मनीमाजरा से उद्योग की सवारियां लेकर बद्दी पहुंची थी और उद्योग के बाहर पार्क की गई थी। तेज धूप के बीच अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। सौभाग्य से आग लगने के समय बस के भीतर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह बस शर्मा ट्रैवल्स के नाम से चलाई जाती है।

Advertisement
Advertisement
Show comments