मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निरमंड में ‘बूढ़ी दिवाली’ मेला : देव नृत्य, नाटी रहे विशेष आकर्षण

रामपुर बुशहर,2 दिसंबर (हप्र) निरमंड के जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली के 3 दिवसीय दिन के मेले का आज विधिवत‍् रूप से शुभारंभ हुआ। मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियां, महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता व रामलीला मैदान में...
Advertisement

रामपुर बुशहर,2 दिसंबर (हप्र)

निरमंड के जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली के 3 दिवसीय दिन के मेले का आज विधिवत‍् रूप से शुभारंभ हुआ। मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियां, महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता व रामलीला मैदान में बांड नृत्य, देव नृत्य व नाटी आज के मेले का विशेष आकर्षण रहे। मेले में आज पधारे देवता साहब ढरोपू, देवता साहब बढ़ारनू कोट, सुनेरी देवी,देवता साहब बूढ़ा महादेव सराहन के आगमन पर पूरा मेला स्थल भक्तिमय हो गया। मेला मैदान में लगी विभागीय प्रदर्शनियों का विधिवत‍् शुभारंभ नगर पंचायत निरमंड की अध्यक्ष ममता रानी, जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर व एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने रिबन काट कर किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह और बीडीओ मरीकना देवी ने अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया। पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के तौर पर अमर राठौर,पूजा रांटा, डोनी चौहान, बॉलीवुड सिंगर हर्षप्रीत कौर,अजय चौहान और अज्जू तोमर मुख्याकर्षण होंगे। इस दौरान पंचायत समिति निरमंड के उपाध्यक्ष बिंद राम वर्मा,तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार,नगर पंचायत निरमंड के उपाध्यक्ष विकास शर्मा , नगर पंचायत निरमंड के पार्षद देवराज काश्यप,अमर चंद जोशी,रीना भारद्वाज, पद्मा शर्मा,उषा शर्मा,सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments