मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bomb Threat हिमाचल के दो मेडिकल कालेज को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat हिमाचल प्रदेश के नेरचौक (मंडी) और चंबा मेडिकल कालेज को मंगलवार सुबह ई-मेल से बम रखने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दोनों जगहों को खाली कराया गया और अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को भी अस्पताल के बाहर...
Advertisement

Bomb Threat हिमाचल प्रदेश के नेरचौक (मंडी) और चंबा मेडिकल कालेज को मंगलवार सुबह ई-मेल से बम रखने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दोनों जगहों को खाली कराया गया और अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को भी अस्पताल के बाहर लाना पड़ा।

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/mediacfb68fb0-8d55-11f0-849b-d11c3f3b25e7.mp4

पुलिस-प्रशासन अलर्ट

धमकी ई-मेल से हड़कंप

कॉलेज प्राचार्य डीके वर्मा ने बताया कि सुबह उन्हें धमकी भरा ई-मेल मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पूरे परिसर को खाली कर तलाशी शुरू की गई।

Advertisement

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले राज्य सचिवालय शिमला, हाईकोर्ट और कई जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। अब तक 100 से ज्यादा ई-मेल आ चुकी हैं, लेकिन किसी जगह बम नहीं मिला। एसपी मंडी साक्षी वर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान का नेतृत्व किया। लोगों का कहना है कि बार-बार ऐसी धमकियों से संस्थानों को खाली कराना पड़ता है, इसलिए सुरक्षा प्रक्रिया (एसओपी) पर पुनर्विचार होना चाहिए।

 

Advertisement
Tags :
bomb threatHimachalMedical CollegePoliceपुलिसबम धमकीमेडिकल कालेजहिमाचल
Show comments