Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bomb Threat हिमाचल के दो मेडिकल कालेज को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat हिमाचल प्रदेश के नेरचौक (मंडी) और चंबा मेडिकल कालेज को मंगलवार सुबह ई-मेल से बम रखने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दोनों जगहों को खाली कराया गया और अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को भी अस्पताल के बाहर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Bomb Threat हिमाचल प्रदेश के नेरचौक (मंडी) और चंबा मेडिकल कालेज को मंगलवार सुबह ई-मेल से बम रखने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दोनों जगहों को खाली कराया गया और अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को भी अस्पताल के बाहर लाना पड़ा।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट

  • नेरचौक मेडिकल कालेज का चार मंजिला भवन पूरी तरह सील कर दिया गया।
  • पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और दमकल विभाग तलाशी में जुटे।
  • अस्पताल परिसर और पार्किंग से सभी वाहन हटवाए गए।
  • 300 से अधिक भर्ती मरीज और रोजाना एक हजार से ज्यादा ओपीडी प्रभावित हुई।

धमकी ई-मेल से हड़कंप

कॉलेज प्राचार्य डीके वर्मा ने बताया कि सुबह उन्हें धमकी भरा ई-मेल मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पूरे परिसर को खाली कर तलाशी शुरू की गई।

Advertisement

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले राज्य सचिवालय शिमला, हाईकोर्ट और कई जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। अब तक 100 से ज्यादा ई-मेल आ चुकी हैं, लेकिन किसी जगह बम नहीं मिला। एसपी मंडी साक्षी वर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान का नेतृत्व किया। लोगों का कहना है कि बार-बार ऐसी धमकियों से संस्थानों को खाली कराना पड़ता है, इसलिए सुरक्षा प्रक्रिया (एसओपी) पर पुनर्विचार होना चाहिए।

Advertisement
×