शिमला शहर के कॉन्वेंट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी निकलीं
Advertisement
राजधानी शिमला के कॉन्वेंट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार सुबह शिमला में कई स्कूलों को धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए जिससे विद्यार्थियों, अभिभावकों और कर्मचारियों में घबराहट फैल गई। प्रदेश पुलिस और राज्य सीआईडी ने बम दस्तों के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए इन धमकियों की गहन जांच की जिसमें सभी धमकियां फर्जी निकली। प्रदेश पुलिस ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। बम निरोधक दस्तों ने विस्तृत और गहन खोज की। इसमें कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। जांच में कई आईपी ऐड्रेस की पहचान हुई है जिसके माध्यम से यह धमकी भरे ईमेल जारी किए गए हैं। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा ने बताया कि शहर के कुछ निजी स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमाचल पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने जनता से शांति बनाए रखने और अनावश्यक दहशत और अफवाहें न फैलाने की अपील की। ईमेल भेजने वालों को न्याय के दायरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Advertisement
Advertisement