यमुना नदी में डूबे युवकों में से एक का मिला शव
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना घाट पर मंगलवार दोपहर यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से एक का शव हरियाणा के कलेसर से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान शिलाई के गवाली गांव निवासी 23...
Advertisement
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना घाट पर मंगलवार दोपहर यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से एक का शव हरियाणा के कलेसर से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान शिलाई के गवाली गांव निवासी 23 वर्षीय अमित के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ डूबे दो सगे भाई कमलेश और रजनीश अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए कई टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। हादसे के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 6 बजे से ही प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। एनडीआरएफ की टीम मंगलवार शाम ही पांवटा साहिब पहुंच गई थी। इसके अलावा 10 गोताखोर, उत्तराखंड से एसडीआरएफ की एक टीम और ऋषिकेश से राफ्टिंग करने वाले दो दल भी सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।
Advertisement
Advertisement