मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ब्यास नदी में बहे कुराली के युवक का शव बरामद

मंडी,16 जून (जून) शुक्रवार सुबह ब्यास नदी में डूबकर जान गंवाने वाले पंजाब के कुराली निवासी युवक जसदीप का शव आज मिल गया। शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ माहुनाग डाइविंग एसोसिएशन सुंदरनगर और पंजाब के नंगल से पहुंचे गोताखोरों...
Advertisement

मंडी,16 जून (जून)

शुक्रवार सुबह ब्यास नदी में डूबकर जान गंवाने वाले पंजाब के कुराली निवासी युवक जसदीप का शव आज मिल गया। शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ माहुनाग डाइविंग एसोसिएशन सुंदरनगर और पंजाब के नंगल से पहुंचे गोताखोरों ने दो दिन तक सर्च ऑपरेशन छेड़े रखा। रविवार शाम पंचवक्त्र मंदिर के समीप कुछ लोगों ने एक शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त जसदीप के रूप में की। जसदीप के परिजन भी मौके पर बुला लिए गए। बिंद्रावणी में यह हादसा पेश आया था। पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने से जसदीप का शव बहकर पंचवक्त्र मंदिर के समीप आ पहुंचा। यह सुकेती खड्ड की ओर दलदल में फंसा हुआ मिला। बता दें कि कुराली से पांच युवकों का एक समूह मणिकर्ण साहिब के दर्शनार्थ आया था लेकिन ये मंडी शहर के समीप बिंद्रावणी में ब्यास नदी में उतरकर नहाने लगे। हालांकि उसके एक दोस्त को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments