Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सगे भाइयों के शव भी बरामद

यमुना की लहरों में समाए 3 युवकों की तलाश का दुखद अंत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना नदी की लहरों में समाए शिलाई क्षेत्र के तीन युवकों की तलाश पूरी हो गई है, पर यह अंत जितना दुखद है, उससे कहीं अधिक हृदय विदारक। गवाली गांव के इन तीनों जवानों के शवों की बरामदगी ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। दो सगे भाइयों में कमलेश का शव यमुना नगर में प्रताप नगर के समीप नहर के पास मिला, जबकि रजनीश हथनी कुंड बैराज से बरामद हुआ। इससे पहले उनके साथी अमित का शव दो दिन पहले हरियाणा के कलेसर में मिला था। प्रशासन ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए हैं। इन तीनों युवकों के साथ 23 सितंबर को उस समय अनहोनी हुई, जब ये हरिद्वार से देवता को स्नान कराने के बाद पालकी के साथ पांवटा साहिब पहुंचे थे। इस बीच जब इन युवकों में से एक यमुनाघाट पर स्नान करने नदी में उतरा तो पानी में डूबता उसके भाई और साथी ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। नदी के तेज बहाव के बीच पानी से कड़ा संघर्ष करने के बाद भी इनमें से कोई सुरक्षित बाहर नहीं आ सका। इसके बाद स्थानीय प्रशासन, सिरमौर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फर्स्ट पैरा स्पैशल फोर्स नाहन और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।

Advertisement
×