मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो गुटों में खूनी झड़प, 2 महिलाओं सहित चार घायल

नाहन, 7 अप्रैल (निस) जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पबियाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। मामला रविवार...
Advertisement

नाहन, 7 अप्रैल (निस)

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पबियाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। मामला रविवार देर शाम का है। घटना के बाद अमर दत्त पुत्र स्व. ध्यानु राम निवासी पबियाना, तहसील राजगढ़ ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अमर दत्त की शिकायत पर चंपा देवी पत्नी स्व. जोगिंद्र व उसके बेटे विनोद कुमार व नरेश कुमार निवासी रतोली, डाकघर पबियाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अमर दत्त ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल को वह नाले के साथ अपनी मलकियत भूमि पर जेसीबी लगाकर सड़क निकाल रहे थे। इसी बीच शाम करीब 4 बजे यह काम करते नाले के पास पहुंचे, उक्त लोगों ने मशीन को काम से रोका और दराट व डंडों से उन पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस घटना में अमर दत्त के अलावा मस्तराम सहित रेशमा व सुलेखा घायल हो गए। इनमें से रेशमा, मस्तराम और सुलेखा को राजगढ़ से सोलन अस्पताल रैफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शिकायतकर्ता ने चंपा देवी और उसके बेटों पर जान से मारने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया है। उधर, दूसरे पक्ष का कहना था कि ये जमीन उनकी भी है, क्योंकि वह काफी समय से यहां से घास काटते आ रहे हैं। पुलिस थाना राजगढ़ के एसएचओ राजविंदर सिंह सहित टीम सोमवार को भी मौके पर जांच के लिए पहुंची।

Advertisement

Advertisement
Show comments