ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Blood Donation Camp : एसजेवीएन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रिकॉर्ड 204 व्यक्तियों ने स्वैच्छिक से दिया खून

अजय कुमार शर्मा ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की
Advertisement

ज्ञान ठाकुर

शिमला, 27 मार्च(हप्र)।

Advertisement

सतलुज जल विद्युत निगम ने आज शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन निदेशक कार्मिक अजय कुमार शर्मा ने किया। इस शिविर में निगम के रिकॉर्ड 204 कर्मचारियों व अधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इससे शिमला स्थित कॉर्पोरेट मुख्यालय में रक्तदान का एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ।

अजय कुमार शर्मा ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता के सबसे पुनीत कार्यों में से एक है और मैं एसजेवीएन परिवार की उत्‍साहपूर्ण भागीदारी देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस प्रकार की पहल समाज की उन्‍नति के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा ने भी स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के आईएच एंड ब्‍लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के सहयोग से किया गया। एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं द्वारा समय पर रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान, एसजेवीएन ने पहले ही 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन और 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। 29 मार्च को 210 मेगावाट लूहरी चरणI जलविद्युत परियोजना में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Blood Donation CampDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSatluj Jal Vidyut NigamShimla Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज