मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वन शहीद दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

रामपुर बुशहर वन मंडल में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। फ़ॉरेस्टर वेलफेयर एसोसिएशन और रक्त सेवा परिवार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में दीप प्रज्वलन कर और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।...
Advertisement

रामपुर बुशहर वन मंडल में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। फ़ॉरेस्टर वेलफेयर एसोसिएशन और रक्त सेवा परिवार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में दीप प्रज्वलन कर और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। प्रभागीय वन अधिकारी (डीसीएफ) रामपुर गुर हर्ष सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह दिवस उन अधिकारियों और कर्मचारियों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। विशेष रूप से आईएफएस अधिकारियों पी. श्रीनिवास (वीरप्पन द्वारा शहीद), मणिकंदन (मानव– वन्यजीव संघर्ष में शहीद) और संजय सिंह (खनन माफिया से संघर्ष में शहीद) को याद किया गया। एचपीएफडी के शहीदों में अशोक कुमार व कल्याण सिंह (आग बुझाते समय), सुदेश दत्ता व दौलत राम (गश्त के दौरान), राजेश कुमार (आग में झुलसकर), होशियार सिंह (रहस्यमयी परिस्थितियों में) और हरीश कुमार शर्मा (सेवा के दौरान) शामिल हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 यूनिट रक्तदान किया। राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 1730 के खेजड़ली आंदोलन की स्मृति में मनाया जाता है, जब बिश्नोई समाज के 363 लोगों ने अमृता देवी के नेतृत्व में पेड़ों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments