मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोलन में पेयजल संकट पर भाजपा का हल्ला बोल

सोलन, 14 जुलाई (निस) शहर में जारी पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जलशक्ति विभाग कार्यालय, रबौण के बाहर प्रदर्शन कर...
Advertisement

सोलन, 14 जुलाई (निस)

शहर में जारी पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जलशक्ति विभाग कार्यालय, रबौण के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, नगर निगम की उपमहापौर मीरा आनंद, पार्षद और सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोलन की दो बड़ी पेयजल योजनाएं अश्विनी खड्ड और गिरी नदी आधारित होने के बावजूद शहरवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यह संकट केवल पानी की कमी नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और विभागीय विफलता का परिणाम है।

गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के बजाय घोषणाओं में उलझी है। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीसी के माध्यम से सौंपा, जिसमें जलशक्ति और शहरी विकास विभाग के सचिवों की संयुक्त जांच समिति गठित कर जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।

भाजपा ने चेताया कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। लगभग दो घंटे चला यह प्रदर्शन भाजपा के आक्रोश और सरकार के प्रति नाराज़गी का प्रतीक बन गया।

Advertisement